Cashe loan app से पर्सनल लोन कैसे ले? | Cashe loan app se personal loan kaise le

आज हम आपको Cash loan app से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं क्योंकि आज कभी भी इंसान को अपने किसी भी जरूरत के समय पैसे की आवश्यकता पड़ जाए तो सही कहा जा सकता है कि आप इस इंस्टेंट मोबाइल लोन एप्लीकेशन कैश लोन एप से कभी भी लोन ले सकते हैं….

आप सब लोग किसी ना किसी वजह से परेशान हो क्योंकि किसी के पास अपने घर के किराया देने की समस्या है, स्कूल बच्चों की फीस देनी की समस्या है, और घर के अन्य कार्यों के लिए भी पैसे की जरूरत है। ऐसे में आप पैसे किसी से उधार ले नहीं सकते और पहले से ही जिस से उधार ले रखे हैं उसके बारे में भी देने की समस्या आपके सामने खड़ी हो सकती है। ऐसे में सवाल मन में आता है कि पैसे आखिर लाए तो लाए कहां से। 

क्योंकि जो नौकरी होती है, उससे सिर्फ इतना ही पैसा मिलता है जिससे सिर्फ घर की कुछ जरूरत ही पूरी हो पाती हैं इतना पैसा व्यक्ति के पास नहीं हो पाता है जिससे वह अपने घर परिवार की सभी जिम्मेदारियों को और जरूरतों को पूरा कर सके आज आप सब लोग जानते हो कि पैसा सभी के लिए कितना मायने रखता है।

क्योंकि सभी काम बिना पैसे के पॉसिबल ही नहीं होते हैं। किसी से पैसे उधार मांगते हुए बहुत अजीब सा लगता है। मन में सवाल आता है, कि सामने वाला व्यक्ति पैसे के लिए मना ना कर दे। ऐसे में आज आम आदमी बहुत परेशान होता है सबसे ज्यादा परेशानी की बात मध्यम वर्गीय परिवार वालों के लिए होती है।अब लास्ट ऑप्शन व्यक्ति के पास एक ही बचता है कि वह किसी कंपनि या बैंक के माध्यम से लोन  ले। ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। 

अब लोन लेने के लिए भी बहुत समय लगता है, क्योंकि उसने बहुत लंबा प्रोसेस चलता है, तो चलिए आज हम आपको इसी समस्या के समाधान के लिए एक ऐसी इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके द्वारा आप अपनी जरूरत के समय इंस्टेंट ऑनलाइन लोन ले सकते हो। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। 

आज के समय में बहुत सारी ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप है। जिनके द्वारा आप अपने किसी भी मुसीबत के पड़ने पर लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हो। Cash loan app से लोन किस तरह से लिया जाता है लोन लेने के लिए पूरी प्रक्रिया क्या है आखिर cashe loan ऐप् है, क्या इस एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने के लिए किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है आइए cashe app के बारे में विस्तार से जानते हैं….

Cash loan app क्या है

Cash loan app भारत में सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को इंस्टेंट लोन देने का काम करती है इसकी संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है अर्थात ऑनलाइन तरीके से ही आपको लोन की राशि दी जाती है और उसको भुगतान भी आपको ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाता है।

यह कंपनी आरबीआई के द्वारा प्रमाणित और एनबीएफसी में एक रजिस्टर्ड विश्वसनीय कंपनी है इस एप्लीकेशन की शुरुआत 25 फरवरी 2016 में मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के लिए की गई थी। आज यह हमारे देश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए इंस्टेंट लोन देने का काम करती है। इस ऐप के फाउंडर और सीईओ वी रमन कुमार हैं इस एप के द्वारा 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कल लोन दिया जा चुका है। आज संपूर्ण विश्व में 300000 से भी ज्यादा के कस्टमर हैप्पी है जो कि बिना सैलरी स्लिप के बिना बैंक स्टेटमेंट के बहुत कम डाक्यूमेंट्स के आधार पर इंस्टेंट लोन एप से लोगों ने लिया है

लोन का नाम Cashe personal loan
App Cashe loan app
अमाउंट 7 हजार से 4 लाख
ब्याज 27 से 33% वार्षिक
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
भुगतान 3 महीने से 18 महीने

 

Cash loan app का अमाउंट

जब भी किसी बैंक या निजी संस्थान के द्वारा लोन के लिए आवेदन करते हैं तो शुरुआत में वहां से बहुत कम राशि के लिए लोन मिलता है। अगर आपकी लेनदेन की प्रक्रिया सही किसी भी कंपनी के साथ या फिर मोबाइल फोन एप्लीकेशन के साथ ही सही रही तो आपके लोन की लिमिट को बढ़ा दिया जाता है। कैश लोन लोन ऐप के माध्यम से लोन की राशि शुरुआत में 7 हजार रुपये से लेकर 4 लाख तक का लोम ले सकते हो।

Cash loan app का समय

आज के समय में जितने भी मोबाइल फोन एप्लीकेशन अपने द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑनलाइन लोन दे रही है। उस लोन को अप्लाई करते समय ही उसने लोन भरने का समय पहले से ही बता दिया जाता है। उस समय के दौरान आपको लोन की राशि पर नहीं पड़ती है।शुरुआत में बहुत कम समय मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे आपके लोन की राशि बढ़ती जाती है, तो आपका समय भी बढ़ जाता है। cash लोन एप्स के माध्यम से कम से कम 3 महीने का समय लोन भरने के लिए दिया जाता है, और अधिकम समय 18 महीने का होता है।

Cashe loan Rate of interest

Cashe loan app से जब भी किसी व्यक्ति को मुसीबत पड़ती है और इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करता है तो उसमें ब्याज की दर 27 %रोजाना के हिसाब से लगती है इसमें ब्याज सालाना 33% लगता है। इसके अलावा 18% जीएसटी चार्ज अलग से भरना पड़ता है। प्रोसेसिंग चार्ज 1.5% से लेकर 3 % तक का भरना पड़ता है। कैश लोन एप सुरक्षित लोन है और यह बहुत तेजी से कोई व्यक्ति नहीं सकता है बिना पेपर वर्क के सेल्फ एंप्लॉयड जॉब करने वाले छोटे-मोटे दुकानदार आदि लोग भी इस लोन को ले सकते हैं।

Cashe loan app के लिए पात्रता

कैश लोन एप  से लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए कुछ विशेष एबिलिटी का होना बहुत जरूरी होता है। उसके बाद ही आप लोन के लिए बैंक के द्वारा चुने जा सकते हो। अगर आपके पास यह सब योग्यताएं नहीं होंगी तो आपको लोन के लिए प्रबंध नहीं मिल पाएगा आइए जानते हैं किन किन एबिलिटी का होना जरूरी है…

  • सबसे पहले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना जरूरी होता है।
  • उसके बाद व्यक्ति का खुद का व्यवसाय या फिर वह नौकरी पेशा होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय कम से कम ₹18000 की होनी चाहिए।
  • व्यक्ति का खुद का चालू बैंक खाता होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए

क्या cashe loan ऐप्प सुरक्षित है

Cash loan app एक सुरक्षित एप्लीकेशन होती है कोई भी इसमें पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी अगर आपको इस ऐप से लेते हैं तो आप की डिटेल्स बिल्कुल सुरक्षित होती है कोई आपकी डिटेल को किसी के साथ शेयर नहीं करता है और यह मोबाइल एप्लीकेशन आरबीआई और एनबीएफसी के द्वारा पूरी तरह से अप्रूव दी है सभी लेनदेन को 128 बिट ssl 

एन्क्रिप्शन के माध्यम से बिल्कुल सेफ़ रखी जाती है।

Cashe loan app के लिए कागजात

जब भी किसी बैंक या निजी कंपनी के द्वारा लोन लेते हैं तो उसके लिए बहुत सारे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है लेकिन मोबाइल फोन एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टेंट लोन लेने वाले व्यक्ति को ज्यादा कागजातों की आवश्यकता नहीं पड़ती है आइए जानते हैं किन किन जरूरी कागजों की जरूरत होती है….

  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • पैन कार्ड 
  • सही ऐड्रेस प्रूफ
  • खुद की फोटो
  • सिविल स्कोर 700 से अधिक

Cashe  loan app की विशेषता

Cashe loan app के द्वारा लोन लेने के लिए कुछ मुख्य विशेषताएं होती हैं…

  • इस ऐप के माध्यम से लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
  • इसमें ब्याज की राशि बहुत कम लगती है।
  • बहुत कम दस्तावेजों के आधार पर इंस्टेंट लोन मिल जाता है।
  • लोन को वापस चुकाने के इसमे बहुत सारे तरीके बताए जाते हैं।

Cashe  loan app से लोन कैसे लिया जाए

सबसे पहले लोन लेने के लिए एक स्मार्टफोन का होना बेहद जरूरी है उसके बाद ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं निम्न इस टाइप के द्वारा व्यक्ति लोन ले सकता है…

  • सबसे पहले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में cashe loan app को डाउनलोड करना होगा।

Cashe-loan

  • अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करके आगे की ओर जाइए.

Cashe-loan-apply-Online

  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके फेसबुक और जीमेल अकाउंट से इस ऐप को लॉगइन करना होगा।

Cashe-loan-Log-in

  • अब दिए हुए स्थान में अपना मोबाइल नंबर और पर्सनल ईमेल आईडी भरिए और सबमिट पर क्लिक करिए, इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जो अपने आप ही आपके मोबाइल नंबर से वेरीफाई हो जाएगा.

Cashe-loan-Number-Verify

  • इसमें दी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।

Cashe-loan-Submit-detail

  • आपके सभी कागजातों की डिटेल्स भी भरनी होगी।
  • एक बार सभी जानकारियों को चेक करने के बाद इनको सबमिट कर दे।

Cashe-loan-Details

  • अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो आप को लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा और लोन की राशि 24 घंटे में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • लोन को मासिक किस्तों के रूप में आपको भरना पड़ता है।
  • लोन भरने के लिए आपको ऑनलाइन यूपीआई फोनपे, गूगल पे इनके द्वारा भरना होगा।

लोन का भुगतान समय पर करना अनिवार्य होगा क्योंकि अगर आप लोन का समय पर भुगतान नहीं करेंगे कोई भी ईएमआई किसी भी कारणवश आपकी पेंडिंग रह जाती है तो उसी स्थिति में आपके सिविल स्कोर पर तो गलत प्रभाव पड़ेगा ही इसके अलावा आप के लोन के ऊपर एक्स्ट्रा चार्जेस लगा दिए जाएंगे। अगर फिर भी आप लोन नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए ध्यान दें कि आप यह इंस्टेंट मोबाइल फोन एप्लीकेशन cashe loan  app के माध्यम से पर्सनल लोन ले तो उसका समय पर भुगतान अवश्य करें।

निष्कर्ष

आज हमने आपको एक ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी बतायी है, जिसके द्वारा आप कभी भी जरूरत पड़ने पर इंस्टेंट लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हो। cashe loanऐप के माध्यम से लोन लेने की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से इस लेख में बताया गया है।

आशा करते हैं कि आपको यह सब जानकारी पसंद आई होंगी। इससे जुड़ी हुई किसी प्रकार की अन्य समस्या के लिए आप हमारी कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं, और लाइक शेयर भी कर सकते हैं।

, , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *