अर्ली सैलेरी लोन कैसे लिया जाता है? Early salary loan kaise liya jata hai

आज हम आपको एक ऐसी मोबाइल फोन इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है Early Salary loan app. क्या आप जानते हैं कि अर्ली सैलेरी लोन एप से लोन किस तरह लिया जाता है, यह जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको इसके विषय में जानकारी मिल जाए

आज हमारे देश में सभी लोगों की बदलते हुए हालातों को देखते हुए पैसे की जरूरत सभी के साथ बढ़ती जा रही है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महंगाई का समय चल रहा है और लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की भी मांग बहुत ज्यादा पड़ रही है क्योंकि आज कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जो बिना पैसे के किया जाए।

 आदमी अपनी जरूरत की पूर्ति के लिए सभी जरूरी ऐसे काम करता है जिनसे वह अपने घर परिवार को खुश रख सके लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं पैसे की कमी रह ही जाती है क्योंकि उन्हें सिर्फ वह अपनी जरूरतों को ही पूरा कर सकता है अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकता है इसीलिए अर्ली सैलेरी लोन पर्सनल ऐप एक ऐसी मोबाइल फोन एप्लीकेशन है जिसके द्वारा इंस्टेंट लोन लेकर अपने किसी भी कार्य के लिए उस पैसे को खर्च कर सकते हो।

अर्ली सैलेरी लोन एप भारत की एक भरोसे बंद मोबाइल फोन एप्लीकेशन में से एक मानी जाती है कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के लिए कभी भी किसी भी समय इसके माध्यम से लोन लेकर अपनी किसी भी आवश्यकता की पूर्ति को पूरा कर सकता है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज मार्केट में बहुत सी इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन मौजूद है जिससे आप लोन लेकर अपनी किसी भी जरूरत को या अपने बिजनेस मैं पैसा लगा सकते हो।

आइए जानते हैं अर्ली सैलेरी लोन एप क्या है अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से लोन किस तरह से लिया जाता है लोन लेने के लिए किन-किन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है लोन के लिए एबिलिटी क्या चाहिए और अर्ली सैलेरी लोन ऐप से जुड़ी हुई हर वह जानकारी आप सभी को देना चाहेंगे जिसके माध्यम से आप शायद कभी भी अपनी किसी भी मुसीबत में लोन लेकर अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हो तो आइए जानते हैं।

अर्ली सैलेरी लोन एप क्या है

आज के इस लेख में सबसे पहले हम आपको यही जानकारी दे रहे हैं कि आखिर यह अर्ली सैलेरी लोन एप क्या है?

 तो दोस्तों अर्ली सैलेरी लोन एप एक ऐसी इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप कभी भी किसी भी समय इंस्टेंट लोन लेकर अपनी किसी भी पर्सनल आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हो। इस ऐप को सैलरी एडवांस लोन एप के नाम से भी लोग जानते हैं। इस लोन एप को 22 फरवरी 2016 को भारत सरकार के द्वारा मान्यता दे दी गई थी। और इसको प्ले स्टोर के माध्यम से लांच भी कर दिया गया था। यह कंपनी एनबीएफसी में एक रजिस्टर्ड कंपनी है। और आरबीआई की गाइडलाइन में काम करती है। 

संख्या    लोन         सुविधा
1Early salary loan  appऑनलाइन
2मिलने वाले लोन की राशिअधिकतम 4लाख
3ब्याज
30%सालाना
4लोन भरने का समयअधिकतम  12 महीने
5योग्यताभारतीय, व नौकरी पेशा
6महत्वपूर्ण दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल
7लोन लेने की प्रक्रियाऑनलाइन
8लोन मिलने का समय24 घण्टे में
9डाउनलोड लिंकगूगल प्ले स्टोर

सबसे बड़ी खास बात अर्ली सैलेरी लोन एप कि यह होती है कि आप इसमें बिजनेस करने जैसा लोन ₹400000 से लेकर ₹5000000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हो। यह पैसा आप अपने किसी भी एक छोटे से बिजनेस के काम में भी लगा सकते हो Early salary loan app में लोन लेने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होती है। अर्थात किसी भी तरह के ज्यादा पेपर का काम नहीं होता है। सारा कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाता है।

Early salary loan app का अमाउंट

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि पैसे की आवश्यकता आज हर व्यक्ति को पड़ती है,चाहे वह गरीब व्यक्ति हो, चाहे अमीर व्यक्ति हो, सब को पैसे की आवश्यकता पड़ती है। एक समय ऐसा आता है कि जिस समय अमीर हो या गरीब हो उसके पास पैसे नहीं होता है, तो ऐसे में इस इंस्टेंट लोन लेकर आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हो। अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से आपके अकाउंट में जब आप  लोन के लिए अप्लाई करते हो तो अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। शुरुआत में लोन का अमाउंट थोड़ा कम होता है। Early salary loan app के माध्यम से आप ₹400000 तक का लोन ले सकते हो।

Early salary loan app समय

अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से जब आप इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवेदन करते हो तो उसमें समय पहले से ही निर्धारित कर दिया जाता है अर्थात जब आपको लोन अमाउंट पूरा मिलता है तो सबसे खास बात इसमें यह होती है कि उस लोन को आप को मासिक ईएमआई के रूप में भरना पड़ता है। इसीलिए आपको पैसा भी मिल जाता है। आपकी जरूरत की भी पूर्ति हो जाती है और आपको समय मिल जाता है। जिसके दौरान आप पैसा भर सकते हो। लोन भरने का समय कम से कम 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का दिया गया होता है। इस समय के दौरान आपको लोन का माउंट पूरा भर देना होता है। अगर आप लोन की कोई भी एमआई पेंडिंग छोड़ देते हो तो उसमें कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस लगाकर आपके लोन अमाउंट भरने राशि बढ़ा दी जाती है।

Early salary loan app ब्याज

कोई भी इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनी के द्वारा जब लोन के लिए आवेदन करते हो तो उस पर ब्याज तो लगाया जाता है इसके अलावा जीएसटी प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया जाता है लेकिन अर्ली सैलेरी लोन एप से जवाब लोन लेते हो तो उसमें प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है केवल आपका ब्याज और जीएसटी के साथ आपको लोन अमाउंट पूरा भरना पड़ता है अर्ली सैलेरी लोन एप में सालाना ब्याज 30% का लोन लेने वाले व्यक्ति को भरना पड़ता है सभी की रेट ऑफ इंटरेस्ट अलग-अलग तरह की होती है आप ब्याज की दर देखकर ही इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करें।

अर्ली सैलेरी लोन एप के कागजात

अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही आप लोन ले सकते हैं वैसे यह पूरी डिजिटल प्रक्रिया है और पेपर भी है इसमें बहुत ज्यादा कागजातों की आवश्यकता नहीं पड़ती है लेकिन दो या तीन कागजातों के बिना आप या लोन नहीं ले सकते आइए जानते हैं किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • और फोटो

अर्ली सैलेरी लोन एप के लिए योग्यता

अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले लोन लेने वाले व्यक्ति के पास भारत की नागरिकता होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा उसकी आयु 18 साल से 7 साल के बीच में होनी जरूरी है। और मासिक सैलरी 15000 या उससे अधिक की होनी चाहिए। उसका खुद का व्यापार या नौकरी पेशा व्यक्ति होना चाहिए। इसके अलावा सबसे अहम चीज लोन पर यह लगाई जाती है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है, लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कम से कम 700 से अधिक का होना बहुत जरूरी है।

 अर्ली सैलेरी लोन एप की विशेषता

अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने की कुछ विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं

  • सबसे पहले तो आप को बता देना चाहते हैं कि यह इंस्टेंट लोन देने वाली कंपनी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से होती है और लोन लेने का यह ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल आप भारत में किसी भी स्थान से अपने मोबाइल फोन के द्वारा उपयोग में ले सकते हो।
  • आपको जो लोन का अमाउंट अप्रूवल होता है उस लोन के अमाउंट को आप को एक साथ नहीं भरना पड़ता है बल्कि लोन के अमाउंट को मासिक किस्तों के रूप में हर महीने भरना पड़ता है और यह बात भी लोन लेने वाले व्यक्ति के ऊपर निर्भर करती है कि उस लोन के अमाउंट को वह किस तरीके से और कितने समय में चुका सकता है।
  • लोन लेने की इस पूरी प्रक्रिया में सबसे अहम बात प्रोसेसिंग चार्ज की होती है अर्ली सैलेरी लोन है पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज लोन के अमाउंट पर नहीं लगाया जाता।

अर्ली सैलेरी लोन एप की लोन लेने की प्रक्रिया

अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से जब आप लोन लेते हो तो उसके लिए सबसे पहले तो मोबाइल फोन हो आपके पास में और अच्छा इंटरनेट का कनेक्शन आपके पास होता भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हो आइए जानते हैं किस तरह से लोन के लिए आवेदन किया जाता है

  • सबसे पहले आपको अर्ली सैलेरी लोन एप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
Early salary app
  • उसके बाद आपको इस ऐप को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करके लॉगइन करना होगा।
Early-salary-loan-app-Login
  • अब आपके सामने अर्ली सैलेरी लोन एप का होमपेज आएगा उसमें आप से लोन के लिए जरूरी जानकारियां जैसे आपका नाम पता एड्रेस और कागजातों की डिटेल को आपको उसमें भरना होगा।
Early-salary-loan-app-Details
  • उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी इसमें अटैच करें और सभी कागजातों की एक बार सही ढंग से जांच कर लेना उसके बाद सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Personal Profile
  • आपकी इंफॉर्मेशन अगर सही है तो बैंक के द्वारा आपके पास में एक बार वेरिफिकेशन कॉल आएगा और उसके बाद लॉन्ग अमाउंट अप्रूवल कर दिया जाएगा।
  • लोन अप्रूवल होने के 24 घंटे बाद आपके बैंक खाते में लोन का अमाउंट आ जाएगा।

इस प्रकार से आप अर्ली सैलेरी लोन के माध्यम से इंस्टेंट लोन लेकर अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकते हो अगर आपने यह लोन की राशि को समय पर भुगतान नहीं किया कोई भी एमआई किसी कारणवश आपकी पेंडिंग रह गई तो आपके ऊपर कंपनी के द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है या फिर आप के लोन के अमाउंट के ऊपर और अधिक ब्याज और चार्जेज लगा दिए जाएंगे।

निष्कर्षआज हमने आपको इस लेख के माध्यम से “अर्ली सैलेरी लोन ऐप के माध्यम से लोन कैसे लें” इसके विषय में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस लेख के माध्यम से बतायी है। वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू विजिट कर सकते हैं और आपको हमारा लेख पसंद आया तो एक बार कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके जरूर बता दे।

, , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *