मनी व्यू लोन ऍप से इंस्टंट लोन कैसे ले? | Money view loan app se istant loan kaise le

आज हम आपको इसलिए लेख के माध्यम से एक ऐसी मोबाइल फोन इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है money view loan app।

आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि आज के समय में पैसा ऐसी जरूरी चीज है। जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को कभी ना कभी पड़ ही जाती है वैसे तो कहते हैं दिन की शुरुआत से लेकर रात को सोने तक कोई भी काम ऐसा नहीं है। जो बिना पैसे के किया जा सके। लेकिन रोजाना की जरूरतों को तो फिर भी पूरा किया जा सकता है, लेकिन अचानक से कभी ऐसे पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है। उस समय आपके हाथ में पैसे नहीं होते हैं उसी स्थिति में आप क्या कर सकते हो। किसी से उधार मांगने का अब समय नहीं है। 

जब से करोना महामारी आई है तो उससे लोग बहुत सतर्क से हो गए हैं। किसी के पास पैसे है तो भी वह किसी की मदद नहीं कर पाएगा। इस स्थिति को देखते हुए आप एक काम मोबाइल से इंस्टेंट लोन लेने का कर सकते हो। क्योंकि सरकार के द्वारा बहुत सी ऐसी प्राइवेट संस्थानों की मदद से इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप चलाई जा रही है। जिनकी कोई भी व्यक्ति किसी भी समय ले सकता है,

 तो आज का हमारा विषय मनी व्यू लोन पर्सनल लोन कैसे लेते हैं इसके विषय में जानकारी देने जा रहे हैं। money view पर्सनल लोन एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, मनी व्यू लोन क्या है, मनी व्यू लोन लेने के लिए ऑनलाइन किस तरह से किया जाता है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं…

“Money view loan app” क्या है

सबसे पहले हम यह जानना चाहेंगे कि आखिर यह money view loan app है क्या तो आपको बता देना चाहते हैं, कि मनी व्यू लोन एप एक ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाली मोबाइल कॉल एप्लीकेशन है। जिसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल होती है और पेपर लेस प्रक्रिया के माध्यम से कोई भी सैलरी एंप्लॉय या जिनका खुद का व्यापार है। वह व्यक्ति इस संस्थान के माध्यम से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। क्योंकि पैसे की किसी भी समय जरूरत के दौरान आप देश के किसी भी कोने में अगर बैठे हो तो वहां से ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेकर अपना कार्य पूरा कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आप साल के 365 दिन में से कभी भी लोन लेकर अपनी किसी भी आवश्यकता को पूरा आसानी से कर सकते हो।

संख्या    लोन         सुविधा
1Money view loanऑनलाइन
2मिलने वाले लोन की राशिअधिकतम 5 लाख
3ब्याजकम से कम 1.33% मासिक
4लोन भरने का समयअधिकतम 30 महीने
5योग्यताभारतीय, व नौकरी पेशा
6महत्वपूर्ण दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल
7लोन लेने की प्रक्रियाऑनलाइन
8लोन मिलने का समय24 घण्टे में
9डाउनलोड लिंकगूगल प्ले स्टोर

Money view loan app की राशि

अगर आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए पहली बार किसी भी जगह से लोन लेते हो या पैसे उधार में लेते हो तो शुरुआत में कोई भी आपको एक साथ बड़ा अमाउंट पैसे का नहीं दे सकता है। अगर आपका व्यवहार किसी भी व्यक्ति विशेष से आया बैंक से या वित्तीय संस्थान से लेन-देन का हिसाब सही रहा तो आपको आपकी किसी भी मुसीबत के समय पैसे ज्यादा अमाउंट में मिल जाएंगे। ऐसा ही मनी व्यू लोन एप के मामले में होता है। जब आप पहली बार लोन के लिए आवेदन करते हो तो इसमें शुरुआत में लोन की राशि बहुत कम मिलती है। लेकिन आप के द्वारा दी गई लोन की राशि को अपने समय पर चुका दिया तो उसकी अधिकतम राशि ₹500000 की होती है। अर्थात मनी व्यू लोन ऐप के माध्यम से आप ₹500000 तक का लोन ले सकते हो।

Money view loan app का ब्याज

मनी व्यू लोन एप के माध्यम से जवाब इंटरेस्ट लोन लेने के लिए अप्लाई करते हो तो इसमें जो ब्याज की राशि है वह बहुत कम लगायी जाती हैं। अन्य आप की तुलना में तो बहुत कम ही भरनी पड़ती है। मासिक ब्याज की अगर बात की जाए तो इसमें 1.33% का मासिक ब्याज भरना पड़ता है। मासिक ब्याज के लोन के अमाउंट के ऊपर भी निर्भर करता है। आपका लोन का अमाउंट ज्यादा या कम होने पर ब्याज की राशि भी कम ज्यादा बढ़ाई घटाई जा सकती हैं। इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से और सोच समझकर लोन का अमाउंट ले सकते हो।

Money view loan app का समय

मनी व्यू लोन ऐप के माध्यम से जब लोन के लिए आवेदन किया जाता है, तो उसको भरने का समय भी उसने पहले ही बता दिया जाता है। अगर आपका लोन का बहुत कम है और पहली बार आप लोन दे रहे हो। उसको आपको बहुत कम समय में ही भरना होगा। जैसे-जैसे आप लोन की राशि जब-जब लेते हो और उस को समय पर भरते रहते हो तो लोन का समय भी उसी हिसाब से निर्धारित कर दिया जाता है। अधिकतम अगर लोन की समय की बात की जाए तो इसमें 60 महीनों का लोन का समय होता है। जिसको आप आसानी से मासिक किस्तों के रूप में भर सकते हैं। अगर आपने लोन की राशि को समय पर नहीं छुपाया तो शायद आपको लोन की एक भी ईएमआई पेंडिंग रहने के ऊपर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस कंपनी की तरफ से लगा दिए जाएंगे। जो कि आपको जरूरी भरने होंगे और अगर आपने नहीं भरे तो शायद आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Money view loan app के फायदे

मनी व्यू लोन देने के बहुत से फायदे हैं उनकी जानकारी निम्न है..

  • सबसे जरूरी बात तो इंस्टेंट लोन लेने की यह होती है कि बहुत कम कागजातों की इसमें आवश्यकता पड़ती है, और किसी गारंटर की भी इंस्टेंट लोन लेने के लिए आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो लोन को लेने का ज्यादा समय नहीं लगता है। 10-15 मिनट में आप आसानी से इंस्टेंट लोन अप्रूवल करवा सकते हो।
  • मनी व्यू लोन एप्स के माध्यम से आप ₹2000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।
  • अगर आप लोन लेना चाहते हो तो 24×7 कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • सबसे जरूरी खास बात इसलिए यह होती है कि सब कुछ प्रक्रिया इसमें ऑनलाइन होती है,और पेपरलेस प्रक्रिया भी होती है।
  • इंस्टेंट लोन लेने के लिए किसी भी ऑफिस में या बैंक में जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

Money view loan app के लिए योग्यता

मनी व्यू लोन एप के माध्यम से लोन लेने के लिए निम्न योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है

नागरिकता – सबसे पहले लोन लेने के लिए व्यक्ति का भारतीय होना बहुत जरूरी है। उसके बाद ही आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।

आयु – लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 59 वर्ष की होनी जरूरी है।

सेलेरी – लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 10 से ₹15000 महीने की होनी चाहिए

व्यवसाय – लोन के लिए आवेदन अगर आप करना चाहते हैं तो उसके लिए आप भी आ तो नौकरी पेशा हो या फिर आपका खुद का व्यवसाय होना जरूरी है।

खुद का बैंक का अकाउंट होना जरूरी है।

सिविल स्कोर – लोन लेने वाले व्यक्ति का सिविल स्कोर 700 से भी अधिक का होना चाहिए।

Money view loan app के लिए कागजात 

मनी व्यू लोन लेने के लिए निम्न कागजात का होना जरूरी है..

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • खुद की फोटो
  • सैलरी स्लिप
  • एड्रेस प्रूफ

Money view loan app की लोन लेने की प्रक्रिया

मनी व्यू लोन एप के माध्यम से जब आप लोन लेने के लिए अप्लाई करते हो तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर मनी व्यू लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करके उस को इंस्टॉल करें। उसके बाद एप्प काम में ले सकते हैं ,आइए जानते हैं लोन लेने की प्रक्रिया कैसे होती है..

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में मनी व्यू लोन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ओपन करें वहां होम पेज पर आप इसकी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Money-view-loan-app
  • जब आप लोन लेने के इच्छुक हैं तो आप लोन के लिए आवेदन कुछ इस तरह से करें। आप ऐप में जाकर अपने नंबर से रजिस्ट्रेशन करें!
Money-view-Login-and-creat-account
  • सबसे पहले आपको इसमें अपनी सभी जानकारी जैसे नाम पता एड्रेस इन का विवरण इसमें भरना होगा।
Money-View-Employment-type
  • उसके बाद सभी कागजातों की डिटेल्स इसमें भरनी पड़ेगी और इसके करके कागजात को भी अपलोड करना होगा।
Verify-Income
  • फिर आप को लोन कितना मिलेगा उसके विषय में जानकारी दी जाएगी और जो भी टर्म एंड कंडीशन है उसके बारे में भी जानकारी इसमें दी गई होंगी।
  • उसके बाद इन सभी को आप सम्मिट कर देना लेकिन ध्यान रहे एक बार सभी जानकारियों को स्पष्ट रूप से सही ढंग से बारीकी से जांच करके पढ़ ले उसके बाद ही सबमिट करें।
Bank-Statement
  • अगर आपकी दी गयी इंफॉर्मेशन सही है तो डॉन के लिए आपको अप्रूवल मिल जाएगा।।
  • 24 घंटे में आपके अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से “money view loan app” के बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि जो भी इंफॉर्मेशन आपको इस लेख में हम ने दी है, आपको जरूर पसंद आएंगी। अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और यह लेख आपको पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं।

, , , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *