आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं mPokket app के बारे में। जी हाँ य़ह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। दरअसल कई बार ऐसी स्थिति आती है जब हमें पैसे की जरूरत पड़ती है और उस समय हमारे हाथ में पैसे नहीं बचते हैं। ऐसे में आप mPokket loan app की मदद से तत्काल पैसे ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है, कि यह एक trusted App है यानी की इसके माध्यम से 100 परसेंट लोन प्रोवाइड किया जाता है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक आदि में दौड़ने की जरूरत नहीं है यानी कि आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। आपको बैंक के जैसा लोन लेने के लिए कोई जटिल प्रोसेस पास करने की भी जरूरत नहीं है। बस आप कुछ महत्वपूर्ण documents enter करने के बाद इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं mPokket app से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जैसे कि mPokket loan app क्या है, mPokket loan app कैसे लें, mPokket app से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है
Table of Contents
mPokket loan app क्या है
mPokket loan app एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आसानी से लोन ले सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टूडेंट से लेकर नौकरी करने वाले लोग भी आसानी से लोन ले सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह एक विश्वसनीय एप्लीकेशन है और इसके माध्यम से 100% लोन प्रोवाइड कि जाती है वह भी पूरे इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करने के बाद।
जानकारी के मुताबिक mPokket लोन एप्लीकेशन RBI से मान्यता प्राप्त है और यह एक रजिस्टर्ड NBFC कंपनी है। इसलिए आपको धोखा या फ्रॉड की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हाँ इसके जरिए आपको 100 परसेंट लोन मिलेगा ही मिलेगा। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 7 दिसंबर साल 2016 में की गई थी। उस समय इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था और अब तक इस एप्लीकेशन को करीब पचास लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और काफी लोग अब तक इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन भी ले चुके हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है, कि इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक जाने की जरूरत नहीं है यानी कि आप घर बैठे 15 से 20 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से 500 से 20000 तक की लोन राशि दी जाती है। यानी कि आप जब चाहे इस एप्लीकेशन के माध्यम से तत्काल लोन ले सकते हैं।
mPokket loan app लेने के लिए eligibility
एम पॉकेट लोन ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए किन पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है, इस बारे में लोगों को ज्ञान होना आवश्यक है। इसलिए हम यहां नीचे mPokket loan app के माध्यम से लोन लेने के लिए जरूरी पात्रता मानदंड के बारे में बता रहे हैं।
स्टूडेंट लोन लेने के लिए
- यदि आप स्टूडेंट है और mPokket loan app के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आप की उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है। यदि आपकी उम्र 18 साल से नीचे हैं, तो आप एम पॉकेट लोन आप के माध्यम से लोन नहीं ले सकते।
- एम पॉकेट ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आप किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट होना जरूरी है।
- आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
- आपके पास अपना मोबाइल फोन नंबर होना जरूरी है।
पर्सनल लोन लेने के लिए
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आपका मासिक वेतन आपके बैंक अकाउंट में होना आवश्यक है।
- यदि आप कहीं जॉब करते हैं, तो आपके पास सैलरी स्लिप होना अनिवार्य है।
- आपके पास अपना खुद का मोबाइल फोन नंबर होना जरूरी है।
mPokket loan app से Loan कैसे लें
mPokket loan app के माध्यम से लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन यदि आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेना नहीं आता है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक अवश्य follow का।
Step 1
एम पॉकेट लोन आपकी मदद से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने सिस्टम में एम पॉकेट नामक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। ओपन करते ही आपके सामने Get started का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3
क्लिक करने के बाद यहां मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। जहां आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर enter करना है।
Step 4
नंबर enter करते ही आपके मोबाइल फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। जिससे यह App ऑटोमेटिक ही वेरीफाई कर लेगा।
Step 5
वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपके सामने यहां साइन अप के लिए ऑप्शन आएगा आप चाहे तो अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट के जरिए mPokket app को साइन अप कर सकते हैं। यदि आप फेसबुक के जरिए इस एप्लीकेशन पर साइन अप करते हैं, तो आपको फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा और यदि गूगल आईडी से आप साइन अप करते हैं तो आपको गूगल आईडी का पासवर्ड एंटर करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6
क्लिक करते ही आपको यहां पासवर्ड choose करने का एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अल्फाबेट, स्पेशल कैरेक्टर और सिंबल choose करके एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करना है। पासवर्ड क्रिएट करते ही साइन अप वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 7
अब यहां आपको अपना प्रोफेशन choose करने का ऑप्शन आएगा। जहां लिखा होगा you are currently और फिर तीन अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे जैसे स्टूडेंट, सेल्फ एंप्लॉयड, फुल टाइम एंप्लॉय आप इनमें से किसी भी विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Step 8
इतना करते ही आप mPokket app के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको अपना प्रोफाइल कंप्लीट करना होगा, जिसके लिए आपको apply for limit इंक्रीज वाले विकल्प पर क्लिक करना है और फिर your प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी है।
Step 9
आपको अपना डेट ऑफ बर्थ enter करना है फिर आपसे वेरिफिकेशन के लिए कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट मांगेगा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। सारी डिटेल्स को बैक टू बैक enter करके प्रोफाइल में अपनी फोटो लगानी है और फिर प्रोफाइल नेम एंड करना है।
Step 10
जिसके बाद आपको अपना एड्रेस वगैरह डाल कर self video create करना है जिसमें यह रिकॉर्ड करना है और बताना है, कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कितना लोन ले रहे हैं।
Step 11
फिर यदि आप स्टूडेंट हैं तो अपनी स्टूडेंट आईडी कार्ड और मार्कशीट अपलोड करना है और फिर कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना है। और जितनी रकम आपको चाहिए वह एंटर करके borrow कर लेनी है।
mPokket loan app के लिए जरूरी documents
mPokket app से लोन लेने के लिए नीचे बताए गए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होना आपके पास भी जरूरी है। यदि आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट नहीं है, तो आप mPokket loan app की मदद से किसी भी तरह का loan नहीं ले सकते हैं। आइए जानते हैं, कि वह जरूरी डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं।
जॉब करने वाले लोगों के लिए
यदि आप कहीं जॉब करते हैं और आपकी उम्र 40 वर्ष से कम है और आप mPokket loan app की माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरूरी है। जैसे कि –
- पहचान पत्र के लिए
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- सैलरी स्लिप
- कंपनी का आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- फॉर्म 16A
स्टूडेंट्स के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आप किसी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं और आप एम पॉकेट लोन आपकी मदद से लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरूरी है। जैसे कि –
- पहचान पत्र के लिए
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- कॉलेज आईडी कार्ड
- सबसे जरूरी बात यदि आप पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड सबमिट कर रहे हैं, तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
mPokket loan app से संबंधित जरूरी जानकारी
यदि आप mPokket loan app्स के माध्यम से लोन ले रहे हैं, तो आपको mPokket loan app से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। जैसे कि –
- एम पॉकेट लोन आप के माध्यम से लिए गए लोन को 61 से 90 दिनों के अंदर चुकता करना होता है। यानी कि लोन चुकाने की अवधि आपके पास केवल 61 से 90 दिन ही होते हैं।
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान भी आपको करना पड़ता है। जिसके लिए यह ऐप ₹34 से ₹203 और साथ में 18% जीएसटी प्रोसेस फीस के रूप में चार्ज करता है।
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन देने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि किसी भी व्यक्ति को जल्दबाजी में यदि लोन चाहिए तो उन्हें इस ऐप के माध्यम से तुरंत लोन मिल जाएगा।
- यदि mPokket loan app के माध्यम से लोन चुकाने के ब्याज दर की बात करें तो यह लोन एप प्रति महीने 1% से 6% ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करता है।
- यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले रहे हैं, तो आपको 500 से 10,000 तक की राशि लोन के तौर पर तत्काल प्रोवाइड की जाती है।
- यदि आप जॉब करने वाले व्यक्ति हैं, तो आपको 1000 से तकरीबन 20,000 तक की तत्काल लोन प्रोवाइड की जाती है।
mPokket loan app का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है
यदि आपको नहीं पता कि एम पॉकेट द्वारा प्रोवाइड की जाने वाले लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि एम पॉकेट लोन की तरफ से आप पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी बिल्कुल नहीं होती। यानी कि आप अपने इस mPokket loan app का इस्तेमाल अपने किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। नीचे हम कुछ उदाहरण बता रहे हैं, जिससे आप समझ जाएंगे कि आप इस लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं।
शिक्षा संबंधित कार्य
यदि आप हायर एजुकेशन के लिए किसी भी बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जाते हैं या विदेश के किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाते हैं, तो जाहिर है उसमें काफी ज्यादा खर्च आता है। ऐसे में आप एम पॉकेट पर्सनल लोन की माध्यम से हायर एजुकेशन हासिल कर सकते हैं।
मकान की मरम्मत इत्यादि के लिए
हर किसी को समय के साथ अपने मकान को मरम्मत करवाने की या रिनोवेशन करवाने की जरूरत अवश्य पड़ती है। लेकिन आपको यह भी पता होगा कि एक घर को मरम्मत कराने में अच्छा खासा खर्च लग जाता है। ऐसे में आप एम पॉकेट लोन की मदद से अपने घर की मरम्मत या रिनोवेशन करवा सकते हैं।
मेडिकल फैसिलिटी में मदद
यदि आपकी इनकम काफी अच्छी नहीं है और अचानक ही कोई हादसा हो जाता है या आपको कोई गंभीर बीमारी आदि हो जाती है, तो ऐसे में मेडिकल ट्रीटमेंट की तुरंत जरूरत पड़ती है और उसके लिए काफी मोटी रकम आपको हॉस्पिटल में देनी होती है। ऐसे में आप mPokket loan app से पर्सनल लोन लेकर अपने मेडिकल खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
कॉलेज या ट्यूशन की फीस देने में
यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और आपको अपने कॉलेज की या ट्यूशन की फीस देनी है। तब भी आप mPokket app से स्टूडेंट लोन ले सकते हैं और अपने कॉलेज तथा ट्यूशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट इत्यादि में भी मदद
आप अपनी किसी नए बिजनेस में या स्टॉक मार्केट में या कहीं भी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, यह सोच कर कि भविष्य में आपको इससे अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। तब आप एम पॉकेट से पर्सनल लोन लेकर किसी भी कार्य में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
हालांकि ऊपर बताए गए जरूरतों के अलावा भी लोगों को और कई जरूरत पड़ती है, जिनमें उन्हें लोन लेने का विचार आता है। ऐसे में वे एम पॉकेट से पर्सनल लोन आदि ले सकते हैं और अपने कार्य को संपन्न कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो आज का यह लेख mPokket loan app क्या है हम यहीं पर समाप्त करते हैं और उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको वाकई में mPokket loan app से जुड़ी सभी तरह की इंफॉर्मेशन प्राप्त हो गई होगी। तो यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे शेयर करें और यदि इस विषय से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपनी राय भी हमें कमेंट के जरिए दे सकते हैं।