आज हम आपको इस आर्टिकल में my money loan app से लोन कैसे लिया जाता है। इसके विषय में जानकारी देने वाले हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि माय मनी लोन एप एक इंस्टेंट मोबाइल फोन एप्लीकेशन है। जो हर व्यक्ति को जरूरत के समय इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करती है। इसीलिए हम आपको my money loan एप क्या है, और इस से लोन कैसे लिया जाता है, इसके बारे में जानकारी देने वाले है..
आप सभी जानते हैं कि आज के समय में पैसे का कितना अधिक महत्व बढ़ गया है। कोई भी काम बिना पैसे के करना असंभव सा होता है। आज हर इंसान पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन जितना कमाते हैं, उससे ज्यादा तो उनका खर्च हो जाता है। इसीलिए एक मिडिल क्लास और गरीब परिवार के लोगों को तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर किसी भी समय ज्यादा पैसे की आवश्यकता पड़ जाए। अगर घर में कोई बीमार हो जाए, स्कूल में बच्चों की फीस भरनी है, या कोई फेस्टिवल की खरीदारी करनी हो या फिर घर में कोई फंक्शन हो या शादी हो तो यह सभी अतिरिक्त खर्चों में गिने जाते हैं। आप कमाते जितना है उससे ज्यादा अतिरिक्त खर्चा का सामना करना बहुत मुश्किल सा हो जाता है।
जब आप जॉब करते हो तो आपका पैसा महीने के अंत में एक निश्चित समय पर कंपनी के माध्यम से मिलता है। बीच में आपको अचानक से कब पैसे की जरूरत पड़ जाए ऐसे भी किसी दोस्त रिश्तेदार से पैसे उधार भी लेना पड़ता है। लेकिन आप जानते हो कि समय पर मुसीबत के टाइम में कोई भी मदद नहीं करता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो उधार पैसे दे देते हैं। ऐसे में अगर आपको जरूरत है पैसे की तो आप क्या करोगे। आपको इधर उधर भटकना पड़ेगा। इसीलिए आज इस पोस्ट के द्वारा आपको बताने जा रहे हैं कि my money loan app से इंस्टेंट लोन कैसे लिया जाता है।
वैसे देखा जाए तो बहुत ही इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन है। जिनके माध्यम से कभी भी किसी भी समय आप जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हो। इसके लिए आपको इधर-उधर नहीं जाना पड़ता। ऑनलाइन आपके मोबाइल के द्वारा लोन आसानी से ले सकते हैं। और आपकी जो भी निजी जरूरत है उसको भी पूरा किया जा सकता है।
तो आइए जानते हैं कि माय मनी लोन एप क्या होती है। माय मनी लोन एप से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, माय मनी लोन एप पर लगने वाला ब्याज, समय, योग्यता,दस्तावेज क्या-क्या है, इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के लिए…
Table of Contents
my money loan app क्या है?
सबसे पहले आपको बता देना चाहते हैं कि माय मनी ऐप एक ऐसी मोबाइल फोन इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन है। जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी मुसीबत के समय कोई भी निजी काम के लिए इंस्टेंट लोन माय मनी लोन एप से ले सकता है। इसमें लोन लेने की प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन है और पेपरलेस प्रक्रिया होती है। माय मनी लोन ऐप के माध्यम से जब लोन लेते हो तो इसमें केवल आपके सिविल स्कोर की जांच की जाती है। आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको तुरंत लोन प्रोवाइड कर दिया जाएगा।
अब तक कम से कम इस कंपनी के माध्यम से 50000 से भी ज्यादा लोगों को लोन मिल चुका है। माय मनी लोन एप एनबीएफसी में रजिस्टर्ड कंपनी है और यह आरबीआई की गाइडलाइन के द्वारा काम भी करती है। इस कंपनी की शुरुआत जनवरी 2021 में की गई थी। इसको शुरू करने का मेन उद्देश्य ही था कि जो जरूरतमंद लोग हैं उनको मुसीबत के समय इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करना इसीलिए इस एप्लीकेशन को बनाया गया है।
लोन का नाम | My money personal loan app |
कम्पनी | My money loan |
अमाउंट | 2 हजार से 20 लाख |
ब्याज | 18% से 24% |
लोन भुगतान | 1 महीने से 12 महीने |
लोन का तरीका | ऑनलाइन |
My money loan का amount
आज जब भी कोई मुसीबत किसी भी इंसान पर पड़ती है तो पैसे वह किसी से भी उधार ले लेता है। बिना किसी आवश्यकता के तो किसी को भी पैसा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन इंसान की जिंदगी में ऐसी जरूरत आ जाती है तो इनकी वजह से कभी भी पैसा उधार लेना पड़ सकता है। अब हम बात करते हैं कि माय मनी लोन एप से कितना अमाउंट आप को लोन के रूप में मिल सकता है तो आपको बता देना चाहते हैं कि शुरुआत में इस एप से जो लोन का अमाउंट है वह ₹5000 का दिया जाता है। आप इस लोन की राशि को समय पर भुगतान कर देते हैं तो इसको धीरे-धीरे बढ़ाकर 2000000 रुपए तक कर देते हैं। इस पैसे से कोई भी व्यक्ति अपने सभी जरूरी काम को आसानी से कर सकता है।इस पैसे को आप को मासिक ईएमआई के रूप में चुकाने पड़ेंगे। इससे आपकी जो मासिक आय है उस पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आपका काम भी आसानी से हो जाएगा और वैसे भी आपके समय पर चूक जाएंगे
My money loan पर ब्याज
माय मनी लोन एप के द्वारा जब कोई भी लोन लेता है तो सबसे पहले लोन के अमाउंट को लेने से पहले उसके ब्याज के बारे में जरूर देख लेना चाहिए। क्योंकि जब भी किसी व्यक्ति को अपने किसी भी काम के लिए पैसे की आवश्यकता होती है तो वह किसी भी कंपनी बैंक या फिर इंस्टेंट लोन देने वाली एप्लीकेशन में वह आवेदन करते हैं तो सबसे पहले वहां यही बात पता करनी चाहिए कि आखिर वहां ब्याज कितना लिया जा रहा है। क्योंकि ब्याज अगर अधिक होगा तो आपको लोन भरने में समस्या होगी इसीलिए ब्याज को देखकर ही पैसे ले तो ज्यादा सही होगा। माय मनी लोन एप के द्वारा 18% से सालाना ब्याज भरना पड़ता है। इसकी ब्याज की दर आपके लोन के ऊपर भी निर्भर करती है और यह ब्याज 24% तक अधिकतम व्यक्ति को चुकाना पड़ सकता है।
My money loan app समय
माय मनी लोन एप के द्वारा जब लोन लिया जाता है तो इसमें कम से कम 1 महीने का समय दिया जाता है। शुरुआत में लोन का मांग कम रहता है तो उसको भुगतान का समय भी कम ही दिया जाता है। जैसे जैसे आप लोन लेते हैं तो आपके लोन का अमाउंट भी बढ़ा दिया जाता है और उस अमाउंट की समय सीमा को भी बढ़ा दिया जाता है लोन को अधिकतम भरने का समय 12 महीने का माय मनी ऐप में लगता है। अगर आप 12 महीने के दौरान पैसे को नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर शायद उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है या फिर लोन के अमाउंट पर कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस भी लगा दिए जाएंगे।
My money loan app के दस्तावेज
माय मनी लोन एप के लिए कोई भी व्यक्ति इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करता है तो कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास में एक भी कागज उस समय पर नहीं हुआ तो आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं आइए जानते हैं..
- मोबाइल नंबर
- रजिस्टर्ड मेल आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Loan लेने वाले की फोटो
- बैंक एकाउंट
My money loan app योग्यता
माय मनी लोन एप के लिए निम्न योग्यताओं का होना बेहद जरूरी है इसके आधार पर ही आपको लोन दिया जाएगा..
- भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- या तो आप नौकरी पेशा व्यक्ति हो या फिर आपका खुद का व्यापार हो।
- सिविल स्कोर 700 से अधिक का होना।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक
- मासिक आय कम से कम 15000
My money loan app से लोन कि प्रक्रिया
माय मनी लोन एप के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया निम्न है..
- सबसे पहले लोन लेने के लिए आपके स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आपको माय मनी लोन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
- सबसे पहले लोन लेने के लिए आपके स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आपको माय मनी लोन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

- अब ऐप में मांगी गई सभी ऐप्स की परमिशन ग्रांटेड करें.
- अब ऐप में मांगी गई सभी ऐप्स की परमिशन ग्रांटेड करें.

- उसके बाद अपने इस ऐप को ओपन करना होगा इसमें आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे, साथ ही अगर आपके पास कोई फेल कोड है तो रेफरल कोड को इस खाली स्थान पर भरे.
- उसके बाद अपने इस ऐप को ओपन करना होगा इसमें आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे, साथ ही अगर आपके पास कोई फेल कोड है तो रेफरल कोड को इस खाली स्थान पर भरे.

- अब ओटीपी एंटर करने के बाद वेरिफिकेशन करना है और अपने फेसबुक एप जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है।
- अब ओटीपी एंटर करने के बाद वेरिफिकेशन करना है और अपने फेसबुक एप जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है।

- अब आप अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी भरे. और फिर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें.

- अब अगले चरण में आप अपने पैन कार्ड की संख्या और सही प्रकार से अपनी जन्मतिथि भरें.

- अब एक बार दोबारा आपके पास ओटीपी आएगा जिसे आपको स्थान में भरना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है.

- लोन लेने के लिए कुछ जानकारियों को भरना होगा जैसे नाम, पता, आधार कार्ड, पैन कार्ड डिटेल्स, खुद की फोटो, मोबाइल नंबर,बैंक अकाउंट नंबर इन सभी की जानकारियों का विवरण देना होगा।

- सभी जानकारियों को एक बार सही ढंग से पढ़ कर सबमिट कर देना।
- अगर आपके जो भी जानकारी हैं वह सब सही है तो बैंक से एक वेकेशन के लिए कॉल आएगा उसके बाद बैंक अकाउंट में आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
इस तरह से कोई भी व्यक्ति माय मनी लोन ऐप के माध्यम से लोन ले सकता है। जब भी लोन लेता है तो लोन लेने के बाद में उसका कोई भी निजी कार्य है, वह पूरा हो ही जाता है। सबसे जरूरी इसमें ध्यान देने वाली बात यह है होती है कि लोन के भुगतान के समय आपको कोई भी किस्त को पेंडिंग नहीं छोड़नी है। उसको समय पर भरना अनिवार्य रहेगा। क्योंकि आपने अगर एक भी ईएमआई पेंडिंग छोड़ दी तो उस पर आपके लोन अधिक चार्ज लग ही जाएंगे। इसके अलावा आपके सिविल स्कोर पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। फिर भी आपने emi नहीं भरी तो आपको कानूनी गतिविधि का सामना भी करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा माय मनी लोन एप्स के माध्यम से इंस्टेंट लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान करें इसके अलावा लोन लेने की पूरी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बतलाइए हमें उम्मीद है कि जो भी इंफॉर्मेशन आपको लोन से संबंधित हमने बताइए मैं आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू विजिट कर सकते हैं और आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो एक बार कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके जरूर बताएं।