पेसेंस से पर्सनल लोन कैसे ले ? | Paysense se personal loan kaise le

आज की इस पोस्ट में हम आपको इस पोस्ट में paysense से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं, पर्सनल लोन लेने का paysense से तरीका क्या होता है, paysense से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, पर्सनल लोन को लोग अधिकतर क्यों चुनते हैं, आइए जानते हैं कि आखिर paysense से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है…

आज का समय ऐसा हो गया है कि कभी भी पैसे की जरूरत किसी भी इंसान को अगर पड़ जाती है तो ऐसे में आसानी से किसी के पास पैसे उपलब्ध नहीं होते हैं। ऐसे में लोन लेने के लिए लोगों के पास ही जाना पड़ता है या फिर भटकना पड़ता है। लेकिन फिर भी लोन नहीं मिल पाता है। आज बहुत ऑनलाइन इंस्टेंट मोबाइल फोन एप्लीकेशन हैं। जिनके माध्यम से कभी भी किसी भी समय में लोन लिया जा सकता है। आज जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसका नाम paysense app है।

किसी भी बैंक या फाइनेंशियल संस्थान से अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी परेशानी या मुसीबत के समय में पर्सनल लोन लेता है तो आपको बता दें कि हर व्यक्ति को अपने निजी उद्देश्य के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है। इस तरह के लोन के लिए कोई खास रीजन नहीं होता है। इसमें केवल हर व्यक्ति अपने निजी जरूरत की पूर्ति के लिए यह पर्सनल लोन ले ही सकते हैं।ऐसा अन्य किसी भी तरह के लोन में नहीं होता है।

 इसके अलावा जो इंस्टेंट पर्सनल लोन है वह लोन लेने वाले के ऊपर भी डिपेंड करता है कि वे उस फोन को कैसे काम में लेगा जैसे उदाहरण के लिए अगर आपके घर में कोई मेडिकल इमरजेंसी किसी भी समय पर आ जाए तो आप तुरंत परिवार के साथ में घूमने जाने का इरादा है या कोई कार्रवाई को करना चाहते हो, बच्चों की पढ़ाई का काम करना चाहते हो तो एक पर्सनल लोन को लेकर आप अपने हर जरूरी काम कर सकते हो। इन सभी जरूरी कार्यों के लिए आप इंस्टेंट पर्सनल लोन मोबाइल फोन एप्लीकेशन paysense के द्वारा ले सकते हो।

Paysense के द्वारा अगर कोई कस्टमर लोन लेना चाहते हैं ₹200000 तक का लोन ले सकता है। इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और लोन आपको ऑनलाइन तरीके से ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

 तो आज हम आपको पूरी विस्तार पूर्वक प्रक्रिया pay sense लोन लेने की इस पोस्ट में बताने जा रहे है, आखिर pausense से लोन कैसे लेते हैं, paysense में लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, लोन लेने के लिए जरूरी कागजात और paysense इंस्टेंट लोन लेने की पूरी जानकारी इस लेख में बताने जा रहे हैं..

Paysense लोन app क्या है?

सबसे पहले तो आपको बताना चाहेंगे कि यह paysense लोन एप इंस्टेंट मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जो हर व्यक्ति को उसकी मुसीबत के समय में अलग अलग तरह का पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है। इसमें लोन लेने की प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन होती है। आसानी से कोई भी व्यक्ति इस लोन को ले सकता है। इसके लिए केवल व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए उसके आधार पर आसानी से लोन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग और रेटिंग बहुत अच्छी देखने को मिली है।

कोई भी बैंक के फाइनेंस के लिए अलग-अलग तरह के लोन प्रोवाइड करती है उन्हीं में से एक लोन है paysense पर्सनल लोन। पर्सनल लोन भी दो प्रकार के होते हैं एक तो सिक्योर नाम दूसरा अनसिक्योर्ड लोन सिक्योर्ड लोन में व्यक्ति को गारंटी देनी पड़ती है और अनसिक्योर्ड लोन में किसी तरह की कोई गारंटी नहीं दी जाती है। paysense personal app पर अगर कोई व्यक्ति लोन लेना चाहता है तो आसानी से बहुत कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन ले सकता है। इसके अलावा जो है एनबीएफसी में एक रजिस्टर्ड संस्था है और आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार काम करती है और यह भरोसेमंद कंपनियों में से प्रमुख मानी जाती है।

लोन का नाम Paysense पर्सनल लोन
बैंक का नाम Paysense app
लोन अमाउंट 2 लाख अधिकतम
ब्याज 1.3%से 2.5% मासिक
प्रोसेसिंग चार्ज 2.5%
लोन भुगतान समय 3से 5 साल
आवेदन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट गूगल प्ले स्टोर

Paysense loan app का अमाउंट

पेशेंस पर बिना किसी शर्त के बिना किसी टर्म एंड कंडीशन के कोई भी व्यक्ति ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है। paysense में पर्सनल लोन का उपयोग कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए जैसे घर में शादी हो, इंटरनेशनल होली डे पर जाना हो या किसी भी तरह के कोई वस्तु खरीदने,घर रिनोवेट करवाना है इन सभी के लिए इस लोन को प्रयोग में ले सकते हैं।

सबसे बड़ी खास बात इस में लोन लेने की जगह होती है कि आप जो लोन लेते हो वह आपको एक साथ मिल जाता है लेकिन तब उसको भुगतान करने की बारी आती है। भुगतान मासिक emi के रूप में करना पड़ता है। आसानी से किसी भी व्यक्ति को इस लोन का भुगतान करने में परेशानी नहीं होती है और पर्सनल लोन के बहाने से व्यक्ति अपनी निजी जरूरतों को भी पूरा कर सकता है। और ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी लोन लेने के लिए इतनी जरूरत नहीं पड़ती है। और पूरी प्रक्रिया लोन लेने की इसमें ऑनलाइन होती है, तो आसानी से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अभी भी लोन ले सकता है।

Paysense पर्सनल लोन के लाभ

Paysense पर्सनल लोन की विशेषता व लाभ निम्न है..

1.लोन का अमाउंट – सबसे बड़ी खासियत इसमें यह होती है कि जो लोन का माउंट है वह ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं और अपने निजी जरूरतों के आधार पर ही अगर आप लोन के अमाउंट का चुनाव करे तो सही होगा।

  1. Paysense पर्सनल लोन में लगने वाली ब्याज की दरें 16% वार्षिक भरनी पड़ती है।
  2. पेशेंस पर्सनल लोन में तुरंत ही लोन का अप्रूवल मिल जाता है और आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  3. पेशेंस पर्सनल लोन एप असुरक्षित लोन एंड सिक्योर्ड लोन होता है। इसलिए जो लोन की राशि है उसको लेने के लिए संपार्श्विक प्रदान करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  4. पेशेंस पर्सनल लोन में जवाब लोन के लिए आवेदन करते हैं। इसमें बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। कोई भी व्यक्ति कम डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन ले लेता है।
  5. पेशेंस के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे खास बात यह थी कि आपको क्रेडिट स्कोर के आधार पर भी लोन मिल है।
  6. पेशेंस एप्लीकेशन आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके आसानी से लोन ले सकते हो और इसको आप स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
  7. जैसे ही आप लोन के लिए paysense app में आवेदन करते हो तो आपको लोन अमाउंट 24 घंटे के अंदर मिल जाता है।

Paysense पर्सनल लोन का ब्याज

सबसे पहले तो आपको बताना चाहेंगे कि जब भी आप किसी भी बैंक या निजी वित्तीय संस्थान या मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट लोन लेते हैं तो उसमें आपको सबसे पहले ब्याज के बारे में जरूर जानकारी कर ले। बिना ब्याज की जानकारी के अगर आप लोन लेते हैं तो शायद आपको आगे परेशानी उठानी पड़ सकती है। आप बात की जाए इसके माध्यम से पर्सनल लोन के ऊपर लगने वाले ब्याज की तो इसमें आपको मासिक ब्याज 1.4% से 2.3% लगाया जाता है। इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग चार्जेस 2.5% लगाया जाता है और 18% रिचार्ज का भुगतान करना पड़ता है। अगर आप किसी को भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो उसमें आपको लेट फीस चार्ज भी भरना पड़ता है।

Paysense पर्सनल लोन का समय

डिफेंस में लोन के भुगतान का समय 3 महीने से लेकर 5 साल तक का अधिकतम समय होता है। इस पीरियड में आपको लोन की राशि को चुकाना ही पड़ता है और अगर आप लोन के अमाउंट को समय पर नहीं भर पाते हैं तो आप के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई की जा सकती है या फिर आप के लोन पर अमाउंट पर एक्स्ट्रा चार्जेस लगा दिए जा सकते हैं। इसीलिए जब भी लोन ले तो उसको समय पर भुगतान जरूर करें नहीं तो आप किसी भी परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके अलावा आप दोबारा से किसी भी बैंक से या निजी वित्तीय संस्थान से लोन लेते हैं तो इससे आपका सिविल स्कोर बिल्कुल खराब हो जाएगा।

Paysense पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

पेशेंस के द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • सेल्फी खुद की

Paysense पर्सनल लोन की योग्यता

Paysense के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के लिए निर्णय योग्यता का होना एक आवेदन कर्ता में जरूरी है..

  • सबसे पहले तो आवेदनकर्ता का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक की होनी चाहिए।
  • लोन लेने वाले आवेदक का यादव खुद का बिजनेस हो या वह नौकरी पेशा हो।
  • मासिक आय कम से कम 15000 होनी जरूरी है।
  • सिबिल स्कोर 700 से अधिक का होना चाहिए।

Paysense personal लोन की विशेषता

Paysense पर्सनल लोन एप्लीकेशन की विशेषताओं की जानकारी निम्न है..

चैंपियन अभिनेताओं की वजह से ही बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन के रूप में जाने जाते हैं जोकि इंस्टेंट अप्रूवल के साथ-साथ क्रेडिट लिमिट भी प्रोवाइड करती है।

पेशेंस पर पर्सनल लोन बिना किसी क्रेडिट स्कोर से मिल जाता है अगर व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम है तो भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इस में लोन लेने के लिए आपको मंथली इनकम सॉर्स सही होना चाहिए।

पेसेंसे में इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन अप्रूवल की भी सुविधा मिल जाती है।

पेशेंस के माध्यम लोन भुगतान की अगर बात की जाए तो आसानी से हर व्यक्ति मासिक किस्तों के रूप में लोन का भुगतान कर सकता है।

तब तो बड़ी खास बात कि आप घर बैठे कभी भी किसी भी समय 24*7 में लोन ले सकते हैं।

आज ऑनलाइन कोई भी paysense app के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर कोई ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो भारत में 60 से भी अधिक के स्टोर बड़े शहरों में लोन अप्लाई करने के लिए मौजूद है।

Paysense से पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया

Paysense पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी निम्न है…

  • सबसे पहले आपको paysense app अपने मोबाइल फोन से प्ले स्टोर में डाउनलोड करना होगा।

Paysense-app

  • अब अपनी भाषा का चुनाव करें और आगे बढ़े.

Paysense-choose-language

  • यहां पर अब आपको गेट स्टार्ट का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है.

Paysense-get-start

  • अब एग्री के बटन पर क्लिक करके सभी ऐप्स की परमिशन को अलाउड करें.

Paysense-agree

  • उसके बाद आप इसमें अपने मोबाइल नंबर डाल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।

Paysense-continue

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दिए गए स्थान में भर के कंटिन्यू पर क्लिक करना है.

Paysense-verify-mobie-number

  • लोन लेने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी नाम पता एड्रेस इन सभी का विवरण आपको इसमें भरना होगा।

Paysense-personal-details

  • आपके क्रेडिट कोर की जांच की जाएगी अगर आप लोन लेने के लिए इलेजिबल है तो आपको लोन की लिमिट बता दी जाएगी।

Paysense-save-and-continue

  • इसके बाद आपको सलाह दी है माई एंड अप्लाई के ऑप्शन चुनना होगा जैसे लिखते हैं तो लोन के समय की अवधि ईएमआई इसमें बता दी जाएगी।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद में आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • अब आप की केवाईसी कंप्लीट करके आपको सेलेरी वेरिफिकेशन भी देनी होगी।
  • आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को बीच में भरकर सबमिट करना होगा और वेरीफाई भी करना होगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • अब सभी जानकारियां जब आप सम्मिट करते हैं तो बैंक द्वारा वेरीफिकेशन कॉल आएगा और आपकी वेरिफिकेशन होने के बाद में लोन के अप्रूवल मिलने पर लोन की राशि कि आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।

जब भी लोन लेने के लिए आप आवेदन करते हैं तो लोन के टर्म एंड कंडीशन इंटरेस्ट रेट लोन के अमाउंट लोन जमा करवाने की समय अवधि इन सभी को ध्यानपूर्वक एक बार पढ़ ले। उसके बाद ही लोन लेने के लिए आवेदन करें और सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद ही सबमिट करें।

क्या paysense लोन एप से लोन लेना सुरक्षित है

Paysense पर्सनल लोन एप के माध्यम से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित हैं क्योंकि यह NBFC में एक रजिस्टर्ड संस्था है और आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार काम करती है और अपने डेटाबेस की सुरक्षा मानक सुरक्षा और गोपनीयता मानकों के माध्यम से सुरक्षा को यह पूरी तरह से सुरक्षित करती है। इस ऐप में थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के साथ में सभी कस्टमर की जानकारी को शेयर नहीं किया जाता है। एक तरह से कहा जाए तो यह एक सुरक्षित मोबाइल फोन एप्लीकेशन हैं। एनबीएफसी में यह paysense india private limited के नाम से रजिस्टर्ड संस्था है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से ” paysense app से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है” इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि जो भी इंफॉर्मेशन आपको इस लेख के माध्यम से दिया गया है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़े रहना चाहते हैं हमारी वेबसाइट पर पंकज विजिट कर सकते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं।

, , , ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *