रूपीक से लौ इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन कैसे ले ? | Rupeek se low interest par gold loan kaise le

आज के समय में बहुत देर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद होते हैं। जो आपको मुसीबत के समय में गोल्ड लोन प्रोवाइड करते हैं। उन्हीं गोल्ड लोन एप्लीकेशन में से आज हम आपको एक ऐसी मोबाइल फोन गोल्ड लोन देने वाली एप्लीकेशन के विषय में जानकारी देंगे। जिससे आप कभी भी मुसीबत के समय अपना गोल्ड गिरवी रखकर लोन ले सकते हो। उसका नाम है rupeek app।

Rupeek gold loan एक ऐसा गोल्ड लोन है जो ना केवल आपको मुसीबत के समय गोल्ड लोन देकर आपके हर मुसीबत को दूर करता है बल्कि आपके सभी निजी जरूरतों की भी इससे पूर्ति हो जाती हैं। Rupeek gold loan के द्वारा आप अपने सोने के कोई भी ज्वेलरी हार, चैन, अंगूठी, सोने से बनी हुई कोई भी वस्तु को बैंक के पास सिक्योरिटी के रूप में रखकर लोन ले सकते हैं।

पहले के समय में लोन लेना बहुत मुश्किल होता था। लोन लेने के लिए बहुत दिनों तक ऑफिस में भी चक्कर काटने पड़ते थे। इसलिए बहुत से लोग तो लोन लेना ही पसंद नहीं करते थे, क्योंकि लोग थक के हार जाते थे। वो लोग सोचते थे कि लोन लेना बहुत टेढ़ी के होता है। मगर जैसे-जैसे समय बदलता गया और सब कुछ डिजिटल प्रणाली से होने लग गया तो लोगों की सोच भी बदल गई। और आज लोन लेना बहुत आसान हो गया है। लोग सोने के अपने ज्वेलरी को गिरवी रखकर आसानी से लोन प्राप्त कर लेते हैं। गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान होती है।

आज के समय की अगर बात की जाए तो आज गोल्ड लोन मात्र आपको 30 मिनट के अंदर अप्रूवल हो कर मिल जाएंगे। हालांकि देखा जाए तो गोल्ड लोन है। वह पर्सनल लोन से ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है क्योंकि इसमें रेट ऑफ इंटरेस्ट रीपेमेंट का ऑप्शन और भी बहुत से ऑप्शन को मिल जाएंगे। लेकिन आज भी बहुत से संका लोगों के मन में गोल्ड लोन को लेकर मौजूद है। इन सभी समस्याओं का समाधान आप रुपए गोल्ड लोन से लोन लेकर आसानी से सभी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हो।

आइए जानते हैं आज हम रूपीक गोल्ड लोन से लोन कैसे लेते हैं Rupeek gold loan क्या है, रूपीक गोल्ड लोन से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और आपकी एबिलिटी क्या-क्या होंगी। रूपीक गोल्ड लोन से जुड़ी हुई हर वह जानकारी आपको देने वाले हैं। जो कि आपको गोल्ड लोन लेने में सहायता प्रदान करेंगे। इसीलिए आपको सभी जानकारियों को जानने के लिए आज की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना होगा ताकि आपको सभी जानकारी सही तरीके मिलता है आइए जानते हैं..

Rupeek gold loan क्या है

रफीक ऐप एक गोल्ड लोन प्रदान करने वाली एक फाइनेंशियल कंपनी है जो कि आईआईटी के एक छात्र सुमित मनिहार और उसके सहायकों के द्वारा मिलकर 2015 में बनाई गई थी।इसके बाद उन्हें के द्वारा 6 अक्टूबर 2015 को Rupeek gold loan एप ओं गूगल प्ले स्टोर पर भी लॉन्च कर दिया गया था। यह एक इंस्टेंट डोर स्टेप गोल्ड लोन देने वाली एप्लीकेशन है। एक तरह से कहा जाए तो यह एप्लीकेशन मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की तरह होती है जो कि इस गोल्ड लोन प्रोवाइड करती है।

Rupeek gold loan details in hindi

लोन का नामरूपीक गोल्ड लोन
लोन देने वाली ऐप का नामRupeek app
लोन का अमाउंट50 हजार से 20 लाख
ब्याज0.79% से 19%
समय12 महीने 
आवेदन मोडऑनलाइन या ऑफलाइन
गोल्ड वजनकम से कम 10 ग्राम
ऑफिशियल वेबसाइट

Rupeek gold loan की विशेषता

रूपीक गोल्ड लोन की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि अगर आपके द्वारा पहले या प्रजेंट समय में कोई भी गोल्ड लोन लिया है और आप मौजूदा गोल्ड लोन को उस कंपनी से रुपीक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। जब तक लोन की अवधि रहती है तब तक आपके सोने के आभूषणों की किसी तरह की कोई दुर्घटना होने की चोरी होने की या कोई तरह की छति पूर्ति होने की संभावना नहीं होती है, क्योंकि उनमें सभी ज्वेलरी का इंश्योरेंस भी किया जाता है।

रूपीक गोल्ड लोन से जवाब लोन लेते हैं तो आपको 24 घंटे के अंदर गोल्ड लोन की पूरी सुविधाएं मिल जाती है।

रूपीक गोल्ड लोन में आप एक से ज्यादा गोल्ड लोन भी ले सकते है।

रूपीक गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज

सबसे पहले तो आप को बता देना चाहते हैं कि गोल्ड लोन एक तरह से सिक्योर लोन है तो इसमें जो ब्याज कस्टमर से दिया जाता है। वह बहुत कम लिया जाता है क्योंकि सिक्योरिटी के रुप में आपका गोल्ड बैंक के पास में गिरवी रखा होता है। इसलिए कस्टमर को ब्याज कम भरना पड़ता है। इसमें लगने वाला ब्याज सालाना 0.9% से लेकर 19% वार्षिक भरना पड़ता है। इसके अलावा पहली बार अगर गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो इस पर आपको कुछ प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होगा। उसके बाद ही आप गोल्ड लोन ले सकते हो।

रूपीक गोल्ड लोन पर मिलने वाला समय

रूपीक गोल्ड लोन में जो भुगतान का समय होता है 1 महीने से लेकर 3 महीने तक का दिया गया होता है। लेकिन आप अगर इस पीरियड में लोन के अमाउंट को नहीं भरते हैं तो मैक्सिमम समय 1 साल का दिया जाता है। 1 साल के बाद में आपको बैंक में जाकर संपर्क करना होगा। और अपने लोन को या लोन की जो फाइल है उसको रिन्यू करवाना होगा। उसके बाद आपका लोन कंटिन्यू सकता है क्योंकि कई बार समय परिस्थितियां इस तरह की आ जाती है कि जो गोल्ड लोन आप अगर लेते हो तो उसका आप किसी कारण से भुगतान नहीं कर पाते तो उसके लिए आपको 1 साल का पीरियड ही बैंक से अधिकतम मिलता है। 1 साल के बाद आपको पूरा माउंट भरने के बाद उसको रिन्यू करवाना पड़ता है।

रूपीक गोल्ड लोन से मिलने वाले लोन का अमाउंट

रूपीक गोल्ड लोन में मिलने वाले लोन का गोल्ड आपके गोल्ड की राशि का लगभग 75% से 80% तक का भुगतान बैंक के द्वारा किया जाता है। आप Rupeek gold loan से ₹50000 से लेकर ₹20 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते हो। क्योंकि यह सिक्योर लोन है और जब कभी भी किसी भी इंसान के ऊपर कोई मुसीबत आती है तो उस मुसीबत में गोल्ड लोन सबसे बड़ा सहारा होता है। इससे हर व्यक्ति अपने जरूरत को भी पूरा कर लेता है। आसानी से सभी काम लगभग पूरे हो जाते है।

रूपीक गोल्ड लोन के लिए योग्यता

Rupeek एप के द्वारा गोल्ड लोन लेने के लिए निम्न योग्यताओं का होना जरूरी है..

  • सबसे पहले लोन लेने वाले आवेदक का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 साल से लेकर 45 साल तक की होनी चाहिए
  • आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो कि ऑन रहना चाहिए क्योंकि लोन में आपका मोबाइल नंबर बहुत इंपोर्टेंट होता है।
  • आपका खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि उसमें आप लोन के अमाउंट की राशि को ट्रांसफर कर सके।

रूपीक गोल्ड लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स
  • गोल्ड
  • एड्रेस प्रूफ

रूपीक गोल्ड लोन से जब आप लोन लेने के लिए जाते हो और बैंक में अपना गोल्ड गिरवी रखते हो तो बैंक आपको गोल्ड के बदले में पैसा देता है। तो जो लोन का अमाउंट आपको दिया जाता है। वह  आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे आप डिजिटल तरीके से अपनी हर जरूरत को पूरा कर सको और आपके गोल्ड को लेने के लिए आपके पास कंपनी के द्वारा एक व्यक्ति को भेजा जाएगा। जो कि आपके गोल्ड की जांच करेगा और उसको बैंक में लेकर जाएगा। सभी डॉक्यूमेंट की सही ढंग से जांच करेगा। उसके बाद लोन से संबंधित जानकारी पूछ कर ही लोन आपको दिया जाएगा।

रूपीक गोल्ड लोन कैसे लें

रूपीक गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ इस तरीके से स्टाफ को फॉलो करना होगा। उसके बाद ही आप रूपीक गोल्ड लोन ले सकते हैं सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के विषय में बताएंगे। तो आइए जानते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर में जाकर rupeek ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Rupeek-App
  • अब आप गेट स्टार्ट के बटन पर क्लिक करें.
Rupeek-Get-start
  • ओपन करने के बाद में अपना मोबाइल नंबर डालकर उसको वेरीफाई करके अकाउंट को जीमेल या फेसबुक से लॉगइन करें।
Rupeek--Log-in
  • अब आप इसमें अपना नाम एंटर करें और अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो उसे भी दिए हुए स्थान में भरें.
Rupeek-Enter-Name
  • इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जो अपने आप वेरीफाई हो जाएगा.
Rupeek--VERIFYING
  • इसके बाद लोकेट मी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Rupeek-Locate-me
  • रूपीक में आपको गोल्ड लोन आवेदन के लिए गोल्ड लोन ओपन करना होगा और उसमें जो भी जानकारी आप से मांगी जाए जैसे आपका नाम पता एड्रेस प्रूफ बैंक डिटेल गोल्ड की जानकारी उन सभी का विवरण भरना होगा।
Rupeek-get-gold-loan
  • सबसे पहले अपने लोन की राशि भरिए, जितने भी रुपए का आप लोन लेना चाहते हैं.
Rupeek--Fresh-loan
  • आप इन सभी जानकारियों को इसमें भरते हैं तो आपके लोन की लिमिट को बैंक के द्वारा बता दिया जाता है।
Rupeek--low-interest-gold-loan
  • इसमें आपको लोन लोन पर लगने वाला ब्याज समय और अमाउंट कितना मिलेगा इन सभी का विवरण देखने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें।
  • सभी जानकारियों को देखने के बाद में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • बैंक में आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों का विवरण पहुंच जाएगा उनकी सही ढंग से जांच होने के बाद में बैंक का एक अधिकारी आपके पास आपके गोल्ड की जांच करने के लिए आएगा।
  • इस तरह से 24 घंटे के दौरान आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ऑफलाइन रूपीक गोल्ड लोन के लिए आवेदन

सबसे पहले आपको ऑफलाइन रूपी के द्वारा गोल्ड लोन लेने के लिए अपने आसपास के किसी भी रिपीट ऑफिस में जाकर वहां के किसी अधिकारी से मिलना होगा और गोल्ड लोन के लिए उनसे जानकारी लेनी होंगी। महाशय आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसमें आपको सभी जानकारियों को भरना होगा और उसको बैंक में जमा करवाना होगा बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट की सही जांच करेगा और बैंक के नियम व शर्तो की पालना करते हुए गोल्ड लोन आपका अप्रूवल होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज किसी भी मुसीबत के समय में गोल्ड लोन एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन होता है। जिससे आप अपनी हर जरूरत की पूर्ति लोन लेकर कर सकते हो  आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रूपीक गोल्ड लोन कैसे लेते हैं इसके विषय में जानकारी प्रदान किए है। हमें उम्मीद है कि जो भी इंफॉर्मेशन आपको इस लेख के द्वारा दी गई है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्य विजिट कर सकते हैं। आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो एक बार कमेंट करके जरूर बताएं।

, ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *